डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है और यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. इसमें सबसे बड़ा आंकड़ा कोरोना के हॉट स्पॉट सागवाड़ा ब्लॉक से है.
सागवाड़ा से 106 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो सागवाड़ा कस्बे सहित आसपास के गांवों से है. इसके अलावा सीमलवाड़ा से 40, आसपुर से 42, कोविड ओपीडी से 26, डूंगरपूर से 41 और बिछीवाड़ा से 50 पॉजिटिव केस आए है. इसमे से अधिकतर केस ग्रामीण क्षेत्रों से भी है, ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है.