राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Update: डूंगरपुर में बनेगा 300 बेड का कोविड-19 अस्पताल, धारा 144 की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ी - article 144 in dungarpur

डूंगरपुर में लॉकडाउन के दौरान धारा 144 की अवधि बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दी है. ऐसे में जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसी के साथ डूंगरपुर जिला अस्पताल को 300 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया जा रहा है. बता दें कि अब तक जिले में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

dungarpur news, corona virus in dungarpur, डूंगरपुर में कोरोना वायरस
डूंगरपुर में बनेगा कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Apr 1, 2020, 12:34 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और उसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई फैसले भी लिए गए है. जिले में धारा 144 की अवधि बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दी है. वहीं डूंगरपुर जिला अस्पताल को अब 300 बेड का कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है.

डूंगरपुर में बनेगा कोविड-19 अस्पताल

कलेक्टर कानाराम ने बताया है कि जिला अस्पताल को 300 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग स्तर पर मरीजों की स्थिति के अनुसार फ्लोर की व्यवस्था की जा रही है. कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में अब तक आमजन का प्रशासन को अच्छा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि धारा 144 कि अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ाई जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं एवं परिस्थितियों पर निगरानी के लिए प्रभारी नियुक्त किये गए है, जो हर घटना पर निगरानी करते हुए समस्याओं का समाधान करेंगे.

ये पढ़ेंः DGP ने की लॉकडाउन के हालातों पर चर्चा, संक्रमित इलाकों में पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर देने के निर्देश

बता दें कि जिले मे आसपुर थाना क्षेत्र में पाए गए कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र के संपर्क में आए 18 लोगों के भी जांच के लिए सैंपल लिये जा चुके हैं. साथ ही पांच अन्य लोगों के भी सैंपल लिये गए हैं. जिसमें पॉजिटिव पाए गए 3 व्यक्ति एक ही परिवार के हैं, ऐसे में पूरे गांव की सैंपलिंग की गई है. साथ ही लोगों की जांच के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर 5-5 चिकित्सक अलग से नियुक्त किये गये हैं.

जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

  • कुल संदिग्ध: 104
  • पॉजिटिव: 3
  • नेगिटिव: 77
  • पेंडिंग: 24

सीमाओं को किया गया सील

कलेक्टर कानाराम ने बताया कि पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. अब जो व्यक्ति जहां है, वहीं पर रहेगा. जिस स्थान पर व्यक्ति है वहां का प्रशासन उसकी रहने कि व्यवस्था करेगा. जिसके लिये सीमावर्ती जिलों के प्रशासन से बात की गई है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके है, उन्हें रतनपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उनके लिये समुचित प्रबंधन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details