डूंगरपुर. जिले की बिछीवाडा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने एनएच 48 पर राजस्थान-गुजरात रतनपुर बोर्डर पर अवैध शराब तस्करी (Illegal liquor smuggling) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर जब्त किया है. 30 कार्टन शराब बरामद हुई है. कंटेनर चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बिछीवाडा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिए रतनपुर बोर्डर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई, तो कंटेनर में प्लास्टिक दाना की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे.