डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. इसी बीच डूंगरपुर जिले के 3 कस्बों के लोगों ने अनूठी मिसाल पेश की है. लोगों ने कस्बे में 7 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. गांवों की इस पहल का असर भी देखने को मिला और सभी अपने घरों में ही बंद रहे.
कस्बे के लोगों ने लगाया 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले के सागवाड़ा ब्लॉक के ओबरी, चितरी ओर बड़गी कस्बे के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन शुरू कर दिया है. ये तीनों ही कस्बे सागवाड़ा क्षेत्र के सबसे बड़े और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कस्बे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने कस्बों में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया है.
बता दें, 4 मई से 10 मई तक लॉकडाउन के दौरान इस गांव में किराना सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी नहीं खुलेगी. दूध और सब्जी के लिए सुबह 6 से 7 ओर शाम 7 से 8 बजे तक होम डिलीवरी की व्यवस्था रहेगी. यह निर्णय तीनों कस्बों में रहने वाले सभी समाजों के लोगों ने मिलकर लिया है. साथ ही सभी ने लॉकडाउन की पालना करने की शपथ भी ली है.