डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने डूंगरपुर, उदयपुर समेत पड़ोसी राज्य गुजरात में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया. तीनों ही आरोपी गुजरात में भी वांछित हैं.
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि जिले में राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 1 अप्रैल को लक्ष्मणलाल पुत्र अमरा वरहात निवासी सेरावाड़ा ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि गत 31 मार्च को वह और उसके पिता अमरा वरहात बाइक लेकर पाल पादर बरवा माताजी के पास पहुंचे. उसी समय झाड़ियों में से लट्ठ और हंटर लेकर 3 बदमाश आए. तीनों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक लूट ले गई.
पढ़ेंःOperation Gangster Clean Bold : उदयपुर संभाग में पुलिस की कार्रवाई, 2144 बदमाश गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि वह एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है, जिस वजह से तीनों बदमाश पंप पर पेट्रोल भरवाने आते रहते हैं. इस वजह से वह उन्हें पहचानता है. मारपीट की वजह से उसके हाथ और पैरां पर चोटें आई. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने 2 अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.