आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर कस्बे में थाना पुलिस की जीप और एक कार के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिसमें में 1 सब इंस्पेक्टर और 2 कांस्टेबल शामिल हैं. वहीं कार सवार लोगों को चोट नहीं आई. क्योंकि हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल गया था. जिससे कार सवार घायल नहीं हुए. हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई है.
आसपुर थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि, थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा कांस्टेबल देवीलाल और वीरेंद्र सिंह थाने की जीप मैं बैठकर गश्त पर निकले थे. इस दौरान डूंगरपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक कार ने थाने की जीप को टक्कर मार दी. हादसे में जीप सवार तीनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं पुलिस की जीप और सामने से आ रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार का एयर बैग खुल जाने से कार चालक और उसके सहयोगी को चोट नहीं आई.
ये पढ़ें:झुंझुनू: महिलाओं को पिस्टल के दम पर बंधक बनाकर लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार