राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईवे पर तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले के मामले में ढाई साल से फरार 3 आरोपी गिरफ्तार - Dungarpur News

डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हाईवे पर तोड़फोड़ करने और पुलिस पर हमले के मामले में फरार चल रहे तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं.

डूंगरपुर न्यूज  पुलिस पर हमला  बदमाश गिरफ्तार  तोड़फोड़  Sabotage  Rogue arrested  Police attack
ढाई साल से फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2021, 8:34 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ढाई साल पहले हाईवे पर तोड़फोड़ करने और पुलिस पर हमले के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में विभिन्न प्रकरणों में वांछित और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस 13 अगस्त, 2018 को हाईवे पर एक दुर्घटना में युवक की मौत के बाद मौताणे की मांग को लेकर हाईवे जाम करने, खड़े वाहनों में तोड़फोड़ और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर हमले की वारदात में लिप्त आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें:बेसुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल

मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, इसी दौरान आरोपियों के घर पर आने की सूचना मिली, इस पर पुलिस ने आरोपी नर सिंह पिता सोमा फलेजा, सुरेश चंद्र पिता शंकर फलेजा मीणा और नानू उर्फ मनोहरलाल फलेजा निवासी खजूरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. मामले में 14 आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details