डूंगरपुर. देशभर में कोरोना के फैलते संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान डूंगरपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. आसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे 27 मार्च को कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र की पुष्टि के बाद इसी परिवार के 60 वर्षीय दादा और फिर 11 वर्षीय बालक भी कोरोना पॉजिटिव आया. वहीं सीमलवाड़ा कस्बे में तबलीगी जमात से आए एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई तो पूरा डूंगरपुर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है.
5 कोरोना पॉजिटिव में से 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव कोरोना मरीजों को उदयपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया तो डूंगरपूर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने अब तक 424 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है. जिनमें से 5 के अलावा कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं इन पांचों मरीजों के समय पर इलाज मिलने और रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने से अब ठीक हो गए है.
पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया जान्हवी का वीडियो, बताया सराहनीय कदम
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि 5 में से 4 मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. लेकिन 11 वर्षीय बालक के दूसरी रिपोर्ट आना बाकी है. उदयपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके आसपुर थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के दादा और 15 वर्षीय बालक के अलावा सीमलवाड़ा के तबलीगी जमात के युवक को छुट्टी दे दी गई है.
वहीं डूंगरपुर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने उन्हें अगले 14 दिन के लिए डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन में निगरानी के लिए रखा हुआ है. वहीं 11 वर्षीय बालक के आखरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी भी छुट्टी कर दी जाएगी. डूंगरपुर प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ ही जिले की जनता भी कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक हो जाने से राहत महसूस कर रही है.
फैक्ट फ़ाइल-
- कुल संदिग्ध: 424
- पॉजिटिव: 5 (इसमे से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद छुट्टी)
- नेगेटिव: 414
- पेंडिंग: 5