राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर 367 पर पहुंचा - डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण

डूंगरपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार रात 393 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई, इसमें 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

Dungarpur News, डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण
डूंगरपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : Jun 2, 2020, 1:11 AM IST

डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार रात आई 393 सैंपल की रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 367 तक पंहुच गया है. हालांकि, इसमें से अब तक 100 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, प्रशासन के साथ ही पुलिस और चिकित्सा विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है.

डूंगरपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज अंतिया गांव के रहने वाले हैं. इस गांव के नजदीक पुंजपूर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है. गांव को कंटेंटमेट जोन और बफर जोन में बांटकर सर्वे का कार्य करवाया जाएगा.

पढ़ें:Lockdown से पहले प्रवासियों को घर नहीं भेजने के फैसले को गहलोत के मंत्री ने बताया ऐतिहासिक भूल

बता दें कि डूंगरपुर में 3 नए मरीजों के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 367 तक पहुंच गया है, लेकिन इसमें से करीब 100 कोरोना मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है.

अब विदेशों से आने वाले प्रवासियों को लेकर चिंता
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि गुजरात और मुंबई से प्रवासियों के लौटने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा था. इसके बाद लगातार चिकित्सा विभाग और प्रशासन के अलर्ट रहने से सभी प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. उनकी सैंपलिंग की गई और पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड सेंटर में रखकर चिकित्सा विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार इलाज किया गया. इससे जिले में जो कोरोना पॉजिटिव केस आए थे, वो जल्द ही रिकवर होने लगे. वहीं, कोरोना पॉजिटिव से कोरोना नेगेटिव हुए मरीजों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए म्यूजिक थेरेपी और योगा का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसमें सफलता भी मिली है. प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि जिले के अब भी कई लोग विदेश में है, जो अगले कुछ दिनों में आएंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी है. वो लोग जरूर कुछ चिंता बढ़ाएंगे, लेकिन उनका भी इलाज कर उन्हें ठीक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details