राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: गामड़ी अहाड़ा में चोरी की वारदात का 8 दिन में खुलासा, 2 गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध - dungarpur news

डूंगरपुर में 20 जून की रात को चोरों ने एक साथ 5 घरों को अपना निशाना बनाया था. इस दौरान चोर एक घर से करीब 1 लाख 90 हजार रुपए, जेवरात और एक बाइक चुरा कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज
चोरी की वारदात को अंंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2020, 9:20 AM IST

डूंगरपुर.जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गामड़ी अहाड़ा गांव में एक साथ 5 घरों में चोरी का प्रयास करने और एक घर से लाखों की नगदी और जेवरात चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है. बता दें कि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

रामसागड़ा थानाधिकारी अरुण खांट ने बताया कि 20 जून की रात को गामड़ी अहाड़ा गांव में एक साथ 5 मकानों में चोरी का प्रयास हुआ था. प्रार्थी दीपक जैन के घर से 1 लाख 90 हजार रुपए नगद और करीब साढ़े 3 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए थे. इसके अलावा गांव के ही विष्णु राजपूत की बाइक भी चोर ले गए थे.

चोरी की वारदात को अंंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

चोरी की वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस लगातार शातिर बदमाशों पर निगरानी रख रही थी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि पड़ोस के गांव का ही एक युवक भी चोरी में शामिल था, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा. नाबालिग युवक को निरुद्ध करते हुए उससे पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों के साथ चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया.

पढ़ें-डूंगरपुर: छत पर सो रहे था परिवार, नीच चोरों ने पूरा घर दिया साफ

इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों साथी रमेश कोटेड और राजेंद्र कोटेड निवासी देवल पाल को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की नगदी, टैबलेट और मोटरसाइकिल आपस मे बांट ली थी. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

ये था मामला

डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा गांव में 20 जून की रात को चोरों ने 5 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. गनीमत रही की चोर 5 में से सिर्फ एक ही मकान को निशाना बना पाए थे. चोर इस दौरान एक मकान से चोर करीब पौने दो लाख रुपए नकद, चार तोला सोना और एक बाइक चोरी करके ले गए थे. बाकी के 4 मकानों में चोरी की कोई भी वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे.

5 घरों को एक साथ बनाया था निशाना

चोरी के समय घर के लोग छत पर थे सोए

चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया था और वहां से करीब 2 लाख रुपए कैश, साढ़े चार तोला सोने के आभूषण और एक बाइक चुरा ले गए थे. जिस समय चोर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय परिवार के सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे. घटना के वक्त दीपक जैन और उसका परिवार घर की छत पर सो रहा था और उन्हें इस चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब परिवार के सदस्यों ने रविवार की सुबह उठकर घर के अंदर का महौल देखा तो हैरान रह गए. चोरी की इस वारदात से गांव के लोगों में भारी आक्रोश था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details