डूंगरपुर.जिले के साबला कस्बे में 26 दिन पहले पिस्तौल की नोंक पर एक सर्राफा व्यापारी और फाइनेंसकर्मी से लूटपाट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब मामले में तीनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: तांत्रिक विद्या से रुपये दोगुने करने का झांसा देकर की 11 लाख की ठगी, शातिर गिरफ्तार
सोने-चांदी की दुकान पर लूटपाट
साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर को साबला कस्बे में मोहनलाल भगोरिया के सोने-चांदी की दुकान पर लूटपाट की वारदात हुई थी. बाइक पर आए तीन लुटेरे पिस्तौल की नोक पर मारपीट करते हुए आधा किलो चांदी लूट ले गए थे. इसी दिन पिंडावल रोड पर माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी सोहनलाल के साथ भी करीब 90 हजार रुपये लूट लिए थे. दोनों ही लूटपाट की वारदात के बाद आरोपियों ने बांसवाड़ा के पालोदा में भी एक सर्राफा व्यापारी से लूटपाट की थी. इसके चार दिन बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश के बांजना थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर लूटपाट ओर फायरिंग कर भागते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-जोधपुरः जयपुर से आई टीम ने 1981 किलो घी किया जब्त, गोदाम सीज
बांसवाडा जेल से किया गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि लूटपाट के मामले में आरोपी खेड़ा डाबला निवासी सुनील चरपोटा, ठिकरिया बांसवाडा निवासी चिराग और काकनसेजा बांसवाडा निवासी राकेश को प्रोडक्शन वारंट के जरिये बांसवाड़ा जेल से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.