डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले की रहनेव वाली नाबालिग लड़की अहमदाबाद में मजदूरी करती थी और 6 अक्टूबर की रात बस से डूंगरपुर लौट कर शहर के तहसील चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी.
तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसे घर तक छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठा लिया. इसके बाद दोनों युवक नाबालिग को सुनसान जगह ले गए और दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, दोनों बदमाशों ने अपने दो अन्य साथियों को भी बुलाया और उन्होंने भी बारी बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.