डूंगरपुर. प्रदेश की जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर में रहे. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री बामणिया का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री बामणिया ने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव शंकर यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया मौजूद रहे. 6 दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 32 जिलों की 295 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही है.