डूंगरपुर.राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ई मतदाता पहचान पत्र की लांचिंग की गई. वहीं निर्वाचन में बेहतरीन कार्य करने वाले 28 बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित करते अन्य कार्मिकों को भी प्रेरित किया.
डूंगरपुर में मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण पाल सिंह चौहान ने की. उन्होनें कहा कि निर्वाचन के कार्य मे डूंगरपुर जिले ने उल्लेखनीय कार्य किया हैं और 44 हजार नए मतदाताओ को जोड़ा गया है.
प्रदेश में सागवाड़ा में सबसे टॉप कार्य किया गया है. इसके अलावा सीमलवाड़ा और डूंगरपुर भी टॉप 10 में है. बीएलओ से लेकर सुपरवाइजर की बदौलत जिले ने नए मतदाताओ को जोड़ने में सबसे अच्छा कार्य किया है. इस अवसर पर निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों और कार्मिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई.
पढ़ें-Exclusive: मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा: जीके व्यास
इस अवसर पर निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सागवाड़ा उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी सहित 28 बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान ई मतदाता पहचान पत्र की लॉन्चिंग की गई, जिसमे नए मतदाताओ के ई पहचान पत्र जारी करने के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद 1 फरवरी से सभी मतदाताओ के ऑनलाइन ई मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. इस अवसर पर जिले के पहले नए ई मतदाता पहचान पत्र वाले युवा को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे.