डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो चुके है और लगातार बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस के साथ मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. जहां 13 महीने में अब तक के सर्वाधिक 27 मौते पिछले 24 घंटो में हुई है. कोरोना से मौत का यह आंकड़ा सबसे बड़ी चिंता की वजह भी है.
डूंगरपुर में कोरोना के मामले बढ़े इसमें से अधिकतर युवा वर्ग है, जिनमे कोरोना संक्रमण के साथ ही फेफड़ों में संक्रमण की वजह से मौत हो गई. 20 लोगों की मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू वार्ड में मौत हुई है.
पढ़ें-ETV Bharat की खबर का असर : लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा बाड़मेर, रिफाइनरी में बंद पड़े 3 प्लांट होंगे शुरू
वहीं जिले में एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले के 399 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. इसमें सर्वाधिक पॉजिटिव केस जिला कोविड अस्पताल के आईएलआई, ओपीडी से 201 केस आए है. वहीं सीमलवाड़ा से 22, सागवाड़ा से 16, बिछीवाड़ा से 70, डूंगरपुर ब्लॉक से 90 पॉजिटिव केस आए है. कोरोना संक्रमण से गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, जबकि सामान्य संक्रमितों को घरों पर होम आइसोलेट करते हुए इलाज किया जा रहा है.