डूंगरपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) के तहत डूंगरपुर जिले में खत्म हुआ गेंहू का स्टॉक मिल गया है. हरियाणा से रेल की 42 बोगियों में पहली बार 26 हजार क्विंटल गेंहू आया है. इससे अब जिले में गेंहू की किल्लत दूर होगी. डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार आधी रात को पहली मालगाड़ी पंहुची, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का गेंहू भरा हुआ था.
55 हजार क्विंटल गेंहू की है डिमांड :उदयपुर एफसीआई डिपो मैनेजर रामलाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 55 हजार क्विंटल गेंहू की डिमांड है. हरियाणा से मालगाड़ी की 42 बोगियों में 62 हजार 866 कट्टे गेंहू की सप्लाई मिल गई है. 26 हजार 400 क्विंटल गेंहू रेलगाड़ी से आया है. आधी रात को गेंहू से भरी मालगाड़ी के आते ही एफसीआई उदयपुर के मैनेजर रामलाल मीणा, डुंगरपुर मैनेजर मोहनलाल समेत कई अधिकारी स्टेशन पर पंहुच गए.