डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से डरावनी तस्वीर सामने आ रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 255 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जबकि सबसे खतरनाक हालात स्कूलों में पॉजिटिव आ रहे विद्यार्थियों से है.
डूंगरपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव जिले के बिछीवाड़ा स्थित एक मॉडल स्कूल से 25 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आए है, यह कोरोना की भयानक स्थिति है. रिपोर्ट के मिताबिक जिले में सर्वाधिक पॉजिटिव केस डूंगरपुर ब्लॉक से 110 नए पॉजिटिव केस आए है, जो अलग-अलग गांवों से है.
इसके अलावा कोरोना हॉट स्पॉट सागवाड़ा से 61 नए संक्रमित केस आए है. वहीं बिछीवाड़ा ब्लॉक से 59, आसपूर से 25 केस आये है। वही कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र के साथ ही गांवो से भी सामने आ रहे है. जिले में पिछले 11 दिनो में पॉजिटिव केस का आंकड़ा 1500 के पार कर गया है और स्थितियां बेकाबू होती जा रही है.
पढ़ें-भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत
वहीं कोरोना की वजह से वस्सी, धताना और भीलूड़ा गांव के एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी हैं. दूसरी ओर प्रशासन कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरतने के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दे रहा है.