राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में सामने आए 24 नए कोरोना मरीज, उदयपुर में एक चिकित्सक ने तोड़ा दम - डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज

डूंगरपुर में बुधवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 854 पर पहुंच गया है. साथ ही डूंगरपुर के एक चिकित्सक की कोरोना से उदयपुर में मौत हो गई.

Covid-19 in Dungarpur,  डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में बुधवार को मिले 24 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 20, 2020, 12:32 AM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. वहीं, जिले का सागवाड़ा ब्लॉक कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. बुधवार को डूंगरपुर के एक डॉक्टर की कोरोना से उदयपुर में मौत हो गई. वहीं, शाम के समय कोरोना विस्फोट हुआ है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार शाम को 328 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें 5 महिलाएं और 19 पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

डूंगरपुर में बुधवार को मिले नए कोरोना मरीज

पढ़ें:कोरोना: राजस्थान पुलिस के सभी ट्रेनिंग कोर्स स्थगित...

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 24 में से 22 कोरोना पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से है, जबकि 2 केस डूंगरपुर शहर से है. डूंगरपुर में महादेव कॉलोनी निवासी 49 साल के व्यक्ति और न्यू कॉलोनी में 40 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, सागवाड़ा ब्लॉक में गडा वेजणिया से 2 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा सागवाड़ा नगर से 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 5 महिलाएं और 15 युवक पॉजिटिव हैं.

पढ़ें:श्रम मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग

इन नए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीमें उनकी कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली रही हैं. बता दें कि डूंगरपुर में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 854 तक पंहुच गई है.

राजस्थान में बुधवार को सामने आए 1,312 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में बुधवार को 1,312 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 12 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 65,289 हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 910 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 19,98,912 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के 14,416 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details