डूंगरपुर. जिले में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे है. जिले में बड़ी संख्या में रोज नए संक्रमित केस सामने आ रहे है, जिससे स्थितियां भयावह होती जा रही है. इतना ही नहीं कोरोना की वजह से अब मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 239 नए पॉजिटिव केस आए है, जो जिले के अलग-अलग ब्लॉक और गांवों से पॉजिटिव है. इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से आए है.
रिपोर्ट के मुताबिक जिला कोविड अस्पताल के ओपीडी में भर्ती 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा सागवाड़ा ब्लॉक से 75 लोग पॉजिटिव आए है, जिसमें सागवाड़ा शहर के 16 लोग है. डूंगरपुर शहर के भी अलग-अलग कॉलोनियों से कोरोना पॉजिटिव केस निकलकर आए है.