राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायतीराज चुनाव 2020: नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन डूंगरपुर में 23 लोगों ने भरा पर्चा - डूंगरपुर में चुनाव

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को यहां नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 23 नामांकन दाखिल हुए.

dungarpur news, rajasthan news
डूंगरपुर में चुनावों के लिए 23 लोगों ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Nov 6, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 5:49 PM IST

डूंगरपुर.जिले में पंचायतीराज चुनावों के लिए नामांकन का दौर जारी है. शुक्रवार को यहां नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 23 नामांकन दाखिल हुए. जिसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए 8 लोगों ने पर्चा भरा, वहीं पंचायत समिति सदस्य की सीटों के लिए 15 नामांकन आए.

डूंगरपुर में चुनावों के लिए 23 लोगों ने दाखिल किया नामांकन

पंचायतीराज चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन दामडी जिला परिषद वार्ड से भाजपा से गटूलाल यादव ने भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इसी तरह चुंडावाडा जिला परिषद वार्ड से पूर्व जिला प्रमुख रतनदेवी भराडा ने कांग्रेस से अपना पर्चा भरा. वहीं, आसपुर जिला परिषद क्षेत्र से कांग्रेस की मणिदेवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ेंःRajasthan Police Constable Exam 2020: डूंगरपुर में पहले दिन 5040 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हाई अलर्ट पर पुलिस

इसके अलावा जिला परिषद सीटों के लिए 8 आवेदन आए हैं. वहीं, जिले में सीमलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र की सीटों पर 15 नामांकन दाखिल हुए हैं. जिसमें कांग्रेस से 8, भाजपा से 5 और 2 निर्दलीयों ने नामांकन दाखिल किए हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी राजनैतिक दल ने अधिकृत रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, उम्मीदवारों ने अपने मुहूर्त के अनुसार नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details