राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान पथराव और आगजनी, 23 उपद्रवी गिरफ्तार

डूंगरपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद उपद्रव फैलाने के आरोप में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस आगजनी, पथराव और निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

dungarpur crime news,  rajasthan news, डूंगरपुर पंचायत चुनाव, डूंगरपुर न्यूज
पथराव और आगजनी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2020, 10:36 AM IST

डूंगरपुर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतगणना के बाद उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने मांडेला उपली और भिंडा दोनों ही जगह पर उपद्रव करने वाले 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में दबिश दे रहीं हैं.

पथराव और आगजनी के आरोपी गिरफ्तार

जिले के पंचायत समिति झोथरी के ग्राम पंचायत मांडेला उपली में बुधवार को पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव किया. साथ ही मतदान केंद्र के पास खड़े मतदान दलों की अधिकृत 2 जीप, एक बस, एक बाइक और जनरेटर में आग लगा दी.

उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. एक उपद्रवी की आगजनी का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने आगजनी, पथराव और निर्वाचन कार्य में बाधा का केस दर्ज करते हुए उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने अबतक 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: दो बार हार के बाद कालिया कटारा को मिली जीत, सरपंच पद की ली शपथ

झोथरी पंचायत समिति के ही ग्राम पंचायत भिंडा में भी सरपंच की मतगणना के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव कर दिया. कई वाहनों को भारी क्षति हुई और 2 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. पुलिस ने 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य उपद्रवियों की तलाश भी कर रही है.

आपको बता दें, कि पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना के बाद भी जिले में 4 जगहों पर उपद्रव हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब तक 70 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details