डूंगरपुर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतगणना के बाद उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने मांडेला उपली और भिंडा दोनों ही जगह पर उपद्रव करने वाले 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में दबिश दे रहीं हैं.
जिले के पंचायत समिति झोथरी के ग्राम पंचायत मांडेला उपली में बुधवार को पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव किया. साथ ही मतदान केंद्र के पास खड़े मतदान दलों की अधिकृत 2 जीप, एक बस, एक बाइक और जनरेटर में आग लगा दी.
उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. एक उपद्रवी की आगजनी का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने आगजनी, पथराव और निर्वाचन कार्य में बाधा का केस दर्ज करते हुए उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने अबतक 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.