डूंगरपुर. जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में बीटीपी के हाथों गवां चुके सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वोट बेंक को पुनः साधने में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसी के तहत बांसवाडा-डूंगरपुर के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और सागवाड़ा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया ने बीटीपी प्रभावित जदेला गांव का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति उन्होंने फिर से विश्वास जगाया. इस दौरान 22 बीटीपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस (22 BTP workers Joined congress) का दामन थामा.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी डेढ़ साल का समय है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले में चार में से 3 विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने बीटीपी के हाथों गंवा चुके अपने परम्परागत वोट को पुनः साधने की तैयारी शुरू कर दी है. इसका बीड़ा बांसवाडा-डूंगरपुर के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और सागवाड़ा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया ने उठाया है.
पढ़ें.UP Elections 2022 : कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, गहलोत-पायलट समेत इन 30 नेताओं को मिली जगह...
इसी के तहत पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और सागवाड़ा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के साथ आज सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जदेला गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए पार्टी की ओर से आजादी के बाद से क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और फिर से उन लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जगाया.
पढ़ें.Budget session 2022: गहलोत सरकार के चौथे बजट सत्र में पेश होंगे एक दर्जन से ज्यादा बिल, जानें आपके लिए क्या हैं महत्वपूर्ण
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है. अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम हो रहा है. बामणिया ने कहा कि सागवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा. राज्य का बजट आने वाला है. गांव की सड़क की मांग को पूरा करने के प्रयास किये जाएंगे. युवाओं के साथ-साथ पुराने कांग्रेसी साथियों से संपर्क कर जोड़ने का काम हो रहा है.
इस मौके पर बीटीपी के 22 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बैठक में ग्रामीणों ने मुख्य सड़क से आरावल गांव और होली चौक से युपीएस स्कूल तक सड़क बनवाने की मांग की है. इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल फलोत, नारायण पंड्या, कपील भट्ट, उप सरपंच हितेश पाटीदार, सरपंच निर्मला हडात, लोकेश पाटीदार, कुलदीप गांधी, पवन गोवाडिया, रमेश रोत, रवि पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, हिम्मतराम खांट, मोहन डेंडोर, विमल खांट मौजूद रहे.