राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर जिले में फिर मिले 21 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 1728 - डूंगरपुर में कोरोना

डूंगरपुर जिले में बुधवार को एक बार फिर 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि सुबह के समय 27 पॉजिटिव आए थे. एक दिन में कुल 48 पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1728 तक पंहुच गई है.

dungarpur news, corona in dungarpur
डूंगरपुर में मिले 21 नए कोरोना मरीज

By

Published : Sep 16, 2020, 10:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, तो वहीं प्रशासन व चिकित्सा विभाग की टेंशन भी बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार शाम को दूसरी सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 21 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यह पॉजिटिव केस डूंगरपुर शहर सहित जिले के अलग-अलग गांवों से हैं.

डूंगरपुर में मिले 21 नए कोरोना मरीज

रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपूर शहर से 11 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें शहर के पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी, नागेंद्र सिंह कॉलोनी से 2, आदर्शनगर, वखारिया चौक, नवाडेरा, सुभाषनगर, शिवाजी नगर, इंद्रा कॉलोनी, दर्जीवाड़ा से एक-एक पॉजिटिव केस आए हैं. इसके अलावा सागवाड़ा ब्लॉक के सरोदा गांव से 5, सागवाड़ा कस्बे से 2, कनबा व विकासनगर से 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं.

पढ़ें-कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ करवाएं पंच और सरपंच के चुनाव: चुनाव आयुक्त

कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है, तो गंभीर व बुजुर्ग मरीजों को कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं कोरोना मरीजों के कॉन्टेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. बता दें कि बुधवार सुबह के समय 27 पॉजिटिव मरीज आए थे, जबकि अभी 21 केस के साथ एक दिन में 48 पॉजिटिव केस हो चुके हैं. वहीं जिले में कुल पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ़कर 1728 तक पंहुच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details