राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डॉक्टर सहित 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पंहुचा 194 - covid 19 latest news

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसमें चितरी सरकारी अस्पताल का एक डॉक्टर भी शामिल है. अब डूंगरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 194 हो गया है.

डूंगरपुर की खबर, rajasthan news
डूंगरपुर में 21 नए कोरोना मरीज आए सामने

By

Published : May 19, 2020, 5:56 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश के डूंगरपुर जिले में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. मगंलवार को दोपहर में आई दूसरी रिपोर्ट में 21 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसमें जिले के चितरी सरकारी अस्पताल का एक डॉक्टर भी शामिल है.

डूंगरपुर में 21 नए कोरोना मरीज आए सामने

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से मंगलवार दोपहर ही दूसरी जांच रिपोर्ट भी आ गई. सुबह और दोपहर तक जिले में 70 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 194 हो गया है. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि दोपहर में आई रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसमें बड़गी क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती चितरी अस्पताल का डॉक्टर के साथ मोवाई, डोला ठाकरडा, चाडोली, बनकोड़ा, कराडा, मुंगेड, भाड़गा, भीलूड़ी, सरोदा खड़लाई, पारडाथूर, चिखली, पिंडावल और बोडीगामा क्षेत्रों से ये सभी पॉजिटिव मरीज आए हैं.

इधर, चितरी अस्पताल के डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. उनके संपर्क में आए मरीज, स्टाफ और अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को डूंगरपुर कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स पर इलाज शुरू कर दिया है.

पढ़ें-कोरोना विस्फोट: डूंगरपुर में मंगलवार को 39 नए मामले, कुल आंकड़ा 172

बता दें कि जिले में 15 मई को 400 से ज्यादा प्रवासी मुंबई से लौटे हैं. जिसके बाद से जिले में अचानक ही कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. इसी के साथ जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर अब 194 तक पंहुच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details