राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बोरवेल मशीन से कुचलकर 2 मजदूर की दर्दनाक मौत

डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में बोरवेल मशीन से कुचल कर दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों युवक उसी बोरवेल मशीन पर ही काम करते थे. रिवर्स करते समय दोनों मजदूर टायर के नीचे आ गए और कुचलने से उनकी मौत हो गई.

By

Published : May 13, 2020, 8:02 PM IST

workers killed in Dungarpur, crushing death by borewell machine
बोरवेल मशीन कुचलकर 2 मजदूरों की मौत

डूंगरपुर.जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पाडलिया गांव में एक दर्दनाक घटना हुई है. बोरवेल खोदने आई एक गाड़ी के टायर के नीचे कुचलकर दबने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई.

सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार अंबिका बोरवेल मशीन का ट्रक बुधवार को पाडलिया गांव में बोरवेल खुदाई के लिए गया था. बोरवेल खोदने का काम पूरा होने के बाद वापसी कर रहे थे. उस समय जब गाड़ी चालक ने गाड़ी को रिवर्स लिया तो गाड़ी के साथ काम कर रहे 2 मजदूर उसी गाड़ी के टायर के नीचे आ गए. जिससे कुचलने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग भी एकत्रित हो गए.

बोरवेल मशीन से कुचलकर 2 मजदूरों की मौत

पढ़ें-भरतपुर: बदमाशों ने व्यवसायी के घर में की तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद

वहीं बोरवेल मशीन पर काम रहे अन्य मजदूर दोनों घायल मजदूरों को लेकर सागवाड़ा अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर सागवाड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शव को मुर्दाघर में रखवाया है.

बता दें कि दोनों मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और बोरवेल मशीन पर ही काम करते थे. इसी बोरवेल मशीन की गाड़ी के नीचे कुचलकर उनकी दर्दनाक मौत हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details