डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसटी ने कोतवली थाना क्षेत्र के साबेला बाईपास पर आम की गीली लकड़ी से भरे 2 ट्रक जब्त किए है और 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
जिला स्पेशल पुलिस टीम की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तरह डीएसटी को सूचना मिली कि गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक से तस्करी की जा रही है. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल, राहुल और अभिषेक की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में साबेला बाईपास पर निगरानी शुरू कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार 2 ट्रक आते हुए नजर आए, जिन्हें रूकवाकर तलाशी ली तो उनमें।आम की गीली लकड़ी भरी हुई थी.