राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : डिवाइडर पर लगाए जाएंग रातरानी के पौधे, खुशबू से महकेंगी शहर की सड़कें

डूंगरपुर को खूबसूरत और खुशबूदार बनाने के लिए नगर परिषद ने शहर के डिवाइडर पर पौधे लगाने का काम शुरू किया है. जिसके तहत जिले के नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता ने कलेक्ट्री रोड के डिवाइडर पर रातरानी के पौधे लगाकर इस योजना की शुरुआत की. उनके अनुसार पूरे शहर में करीब दो हजार रातरानी के पौधे लगाए जाएंगे.

2 हजार रातरानी के पौधें, 2 thousand ratrani plants
शहर के डिवाइडर पर लगेंगे रातरानी के 2 हजार पौधें

By

Published : Jul 22, 2020, 2:44 PM IST

डूंगरपुर.स्वच्छ और हरे-भरे शहर के नाम से जाना जाने वाला प्रदेश का डूंगरपुर शहर में अब रातरानी की खुशबू से महकेगा. इसके लिए नगर परिषद ने एक्शन प्लान के तहत शहर के डिवाइडर पर पौधे लगाने का काम भी शुरू कर दिया है. इससे शहर की सड़कें हरी-भरी दिखने के साथ ही खुशबू से भी महकेंगी.

शहर के डिवाइडर पर लगेंगे रातरानी के 2 हजार पौधें

शहर में पौधरोपण को लेकर ऐसे तो कई बेहतरीन काम किए गए हैं, लेकिन इस बार शहर की सड़कों को हरा भरा बनाने के साथ ही खुशबुदार भी बनाया जा रहा है. डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता कलेक्ट्री ने रोड के डिवाइडर पर रातरानी का पौधा लगाकर इस नवाचार शुरुआत की.

पढ़ेंःLIVE : सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर करेंगे स्पीकर जोशी, कटारिया बोले- कोर्ट के 'डायरेक्शन' शब्द पर हो सकती है आपत्ति

सभापति केके गुप्ता ने बताया की नगरपरिषद की ओर से शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर के बीच रातरानी के पौधे लगाए जा रहे हैं. योजना के मुताबिक अगले सात दिनों में कलेक्ट्री रोड, नया बस स्टैंड रोड और अस्पताल रोड पर यह पौधे लग जाएंगे. पूरे शहर में करीब दो हजार रातरानी के पोधे लगाए जाएंगे. सभापति ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा शहर में वृक्षारोपण के तहत ऐतिहासिक कार्य किए है. वहीं अब शहर की सुंदरता को महकाने को लेकर रातरानी के पोधे लगाए जा रहे हैं, जो शाम होते ही मीठी-मीठी सुंगध से शहर को महकायेंगे.

पढ़ेंःकोरोना की लड़ाई में राजस्थान सरकार का सबसे अच्छा रहा ट्रैक रिकॉर्ड : चिकित्सा मंत्री

वहींं बता दें कि पिछले साढ़े चार सालों में डूंगरपुर शहर में पर्यावरण बचाने के साथ ही शहर को हराभरा बनाने के लिए 25 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए. इससे पहले शहर के डिवाइडर पर चाइनीज पौधे लगाए गए थे. साथ ही सड़क के किनारो पर भी 10 से 15 फीट के पौधे लगाए गए जो अब बड़े हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details