राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 2 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 6 नए आइसोलेशन में भर्ती - rajasthan news

डूंगरपुर में 2 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6 नए संदिग्ध सामने आए हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए है, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आएगी.

corona virus in dungarpur, डूंगरपुर में कोरोना वायरस
2 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Mar 26, 2020, 10:52 PM IST

डूंगरपुर.देश भर में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सरकार, प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार अलर्ट मोड़ पर है. वहीं डूंगरपुर जिले में अब तक 19 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बुधवार को एक मेल नर्स और एक सागवाड़ा के व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है.

2 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को 6 नए से संदिग्ध सामने आए हैं जो देश के अलग-अलग राज्यों से जिले में पहुंचे हैं. इन लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार जैसी शिकायतें होने पर चिकित्सा विभाग ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिए उदयपुर लेबोरेट्री भेजे गए हैं.

ये पढे़ंःCovid 19 : कोरोना के 5 संदिग्ध नाहटा अस्पताल के आइसोलेशन में, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

वहीं इसके अलावा वागदरी स्थित कोरोंटाइन सेंटर में 38 लोग भर्ती है, जिन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं है. लेकिन चिकित्सा विभाग ने उन्हें एहतियात के तौर पर रखा हुआ है. डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि जिले में करीब 70 से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में चल रहे हैं. इसमें से कई लोगों के 14 दिन का समय पूरा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details