डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामडी अहाडा गांव में शनिवार को एक एनिकट में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
तालाब में नहाने गई 2 बहनों की डूबने से मौत रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार गामडी अहाडा निवासी अर्चना (12) और उसकी बहन किंजल (10) नया तालाब के एनिकट पर नहाने गई थी. इस दौरान नहाते समय दोनों बहनें पानी की गहराई में चली गई और डूब गई. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए ओर बहनों की तलाश शुरू की. ग्रामीणों ने मामले की सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को दी.
पढ़ें-करौलीः मिट्टी का टीला ढहने से दबी वृद्ध महिला, दम घुटने से मौत, 2 अन्य घायल
घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खोजबीन की. इसके बाद दोनों बहनों को एनिकट से बाहर निकाला. पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मौका पंचनामा तैयार किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों बहनों के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाए, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई रविवार को होगी, जिसके बाद दोनों बहनों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.