डूंगरपुर.जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर रात को आई रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक महिला पूर्व में पॉजिटिव आए परिवार से ही है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा बढ़कर 416 तक पंहुच गया है.
ये पढ़ें:कोरोना से ग्रामीणों की जंग: सालरिया ग्राम पंचायत पहुंचा ETV Bharat, जानिए कैसे रहा गांव कोरोना फ्री
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार देर रात को 360 सैंपल की पोर्ट सामने आई. जिसमें 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि दो कोरोना पॉजिटिव केस में एक महिला और दूसरा पुरुष है. कोरोना पॉजिटिव महिला सागवाड़ा के लिमड़ी गांव से है जो पूर्व में संक्रमित आए युवक के परिवार से ही है. वहीं इसी परिवार से अब तक करीब 7 से ज्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इसके अलावा दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस सीमलवाड़ा ब्लॉक के धंबोला नयागांव से है.
ये पढ़ें:CORONA EFFECT: सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों पर लॉकडाउन का दोहरा सितम, शिक्षा और पोषाहार दोनों से हुए वंचित
नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है और पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. बता दें कि डूंगरपुर जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ कुल कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 416 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से 382 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है. कई मरीज अब भी अपने घरों पर होम क्वॉरेंटाइन में हैं.