डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमे एक 13 साल की बच्ची है, तो दूसरा 70 साल का बुजुर्ग है. दोनों मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 500 के करीब पहुंच गया है.
डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से गुरुवार को 278 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 2 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस में से एक बिछीवाड़ा ब्लॉक से साबली गांव से 13 साल की बालिका है, तो वहीं दूसरा डूंगरपुर ब्लॉक के पुनाली गांव में 70 साल का बुजुर्ग है.
पढ़ेंःस्वतंत्रता दिवस समारोह पर मंडरा रहा कोरोना का संकट, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
डूंगरपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील मईडा ने बताया कि 70 साल का बुजुर्ग वस्सी में शादी समारोह में गया था और वहीं पूर्व में संक्रमित आए दूल्हे के पिता, चाची और अन्य लोगों के संपर्क में आने से वह भी संक्रमित हो गया.
इसी तरह बिछीवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि साबली निवासी 13 साल की बालिका अपनी मां के साथ 10 जुलाई को सतीरामपुर गांव में एक रिश्तेदार से मिलने गई थी, जबकि वह रिश्तेदार पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आया था.
पढ़ेंःआयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी रही जारी, कारोबारियों के कई ठिकानों पर मिले अघोषित आय के सबूत
इसके बाद क्लोज कॉन्टेक्ट में बच्ची और उसकी मां सहित एक अन्य महिला आए थे, जिसके सैंपल लेकर भेजे गए थे. इसमें बालिका पॉजिटिव आई, जबकि उसकी मां और साथ गई अन्य महिला नेगेटिव आई है. दोनों मरीजों को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. बता दें कि जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 497 तक पहुंच गई है, जो 500 के आंकड़े से महज तीन कम है.