राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बुधवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 442 पर - राजस्थान में कोरोना

डूंगरपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से एक आसपुर ब्लॉक तो दूसरा सागवाड़ा ब्लॉक से है. 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ जिले में कुल आंकड़ा बढ़कर 442 तक पहुँच गया है.

डूंगरपुर कोरोना वायरस न्यूज, राजस्थान न्यूज
डूंगरपुर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

By

Published : Jul 1, 2020, 10:24 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार को तीन अलग-अलग सैंपल रिपोर्ट सामने आई. पहली रिपोर्ट में 108 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यह कोरोना पॉजिटिव जिले के आसपुर ब्लॉक के मुंगेड गांव का रहने वाला है, जो पिछले दिनों ही कुवैत से लौटा है और इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है. कोरोना मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

डूंगरपुर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
इसी तरह दूसरी रिपोर्ट में 250 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया. जबकि तीसरी रिपोर्ट में 260 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें एक ओर कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यह पॉजिटिव मरीज जिले के सागवाड़ा ब्लॉक के ओबरी गांव से है. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट के नेतृत्व में चिकित्सा टीम गांव में सर्वे का कार्य कर रही है. वहीं मरीज को माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. बता दें कि जिले में अब कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 442 तक पहुँच गया है, हालांकि इसमें से 390 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details