डूंगरपुर.जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के करौली काली घाटी में रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक 2 माह की मासूम मिली है. मासूम को डूंगरपुर जिला अस्पताल के एमसीएच में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय करौली काली घाटी के पास कुछ चरवाहे मवेशियों को चरा रहे थे. इस दौरान रेलवे पटरियों के पास झाड़ियों में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इस पर चरवाहों ने जाकर देखा तो एक शॉल में बच्चा लपेटा हुआ था, जिस पर चरवाहों ने सरपंच को सूचना दी. इसके बाद बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह मौके पर पहुंचे. मासूम बच्ची को अपने कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी.