राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कच्छा-बनियान गैंग के आरोपियों ने कबूली 5 वारदातें, 9 किलो चांदी और कार जब्त

डूंगरपुर के धंबोला थाना पुलिस ने कच्छा-बनियान गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी और लूट की 5 वारदातों को करना कबूल किया है.

Kaccha Baniyan Gang in Dungarpur
कच्छा-बनियान गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 4:04 PM IST

डूंगरपुर. धंबोला थाना पुलिस ने कच्छा-बनियान गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग कच्छा और बनियान पहनकर वारदातों को अंजाम देती है. आरोपियों ने धंबोला थाना क्षेत्र की 4 समेत 5 वारदातें कबूल कर ली हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 9 किलो चांदी समेत टवेरा गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गुजरात में भी चोरी, लूटपाट और मारपीट जैसे कई केस दर्ज है. पुलिस मामले में फरार चल रहे उनके सहयोगियों की तलाश कर रही है.

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि 13 दिसंबर की रात के समय धंबोला में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी. चोर ज्वेलरी शॉप में रखी तिजोरी का ताला नहीं तोड़ सके, तो 10 किलो चांदी के जेवर से भरी तिजोरी ही उठाकर ले गए थे. मामले में पुलिस को कच्छा बनियान गैंग के बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे. इसके बाद एसएस पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. एसपी कुंदन कवरिया ने मामले में थानाधिकारी राकेश कटारा, हेड कांस्टेबल कांतिलाल, सोहनलाल, तुलसीराम, जीतमल, विनोद, देवीलाल, करण, वासुदेव , हरिश्चंद्र, लक्ष्मणसिंह, देवीसिंह, अशोक ओर साइबर सेल के राहुल की टीम जांच में जुट गई.

पढ़ें:जयपुर में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक...कार चुराते हुए सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग का पता लगाते हुए पिंटू (24) पुत्र रमेश भाभोर और प्रकाश पुत्र हसना उर्फ गलिया भाभौर मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ कि तो उसने धंबोला थाना क्षेत्र में ही 4 वारदातें कबूल कर ली. जबकि एक वारदात बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई 9 किलो चांदी और वारदात में प्रयुक्त एक टवेरा गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें:जरा बचके...यहां चड्डी चोर गैंग ने मचा रखा है उत्पात

ये वारदातें कबूली:

  1. 13 दिसंबर की रात को धंबोला थाना क्षेत्र के धंबोला में धनलक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी.
  2. 8 दिसंबर की रात को वागड़ सेंट्रल पब्लिक स्कूल सीमलवाड़ा से कैश चोरी.
  3. 8 दिसंबर की रात को अक्षर एकेडमी स्कूल से एक एयर गन, कैश और सामान चोरी.
  4. 8 दिसंबर की रात के समय रतनलाल यादव निवासी धंबोला के सुने घर से कैश चोरी.
  5. जून महीने में बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में रैयाना गांव में सोने-चांदी के जेवरात और कैश चोरी की वारदात कबूल कर ली है.

इस तरह करते थे वारदात:आरोपी पहले घरों-दुकानों की रेकी करते थे. इसके बाद रात के समय टवेरा गाड़ी से उस जगह पर जाते. सुनसान जगह मिलते ही सभी आरोपी उतर जाते. आरोपी अपने कपड़े उतारकर कच्छा-बनियान में ही वारदात करने अंदर जाते. वहीं गाड़ी चालक कुछ दूर होटल, ढाबे या दूसरी जगह पर खड़ा हो जाता. इससे किसी को शक नहीं होता. बदमाश हाथों में टामी, लोहे की रॉड रखते. जिससे ताले तोड़ सके. वहीं एक बदमाश हाथों में पत्थर लेकर खड़ा रहता. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी में बैठकर भाग जाते. आरोपी पिंटू के खिलाफ गुजरात के अलग-अलग थानो में 7 केस दर्ज हैं. जबकि आरोपी प्रकाश के खिलाफ भी 6 केस दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details