डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर में उपसभापति के चुनाव में भाजपा से बागी 2 पार्षदों को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है. ऐसे में अब भाजपा के 27 में से 25 पार्षद ही रह गए हैं.
जितेंद्र भोई के निष्कासन का आदेश नगर परिषद चुनावों में भाजपा से बगावत करने वाले पार्षदों के खिलाफ अब डंडा चला है. भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने मामले में कार्रवाई करते हुए डूंगरपुर नगर परिषद के 2 पार्षद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.
पढ़ें-जयपुर शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू, भिंडा ने कहा- मौजूदा परिस्थितियों में प्रशिक्षण बेहद जरूरी
बता दें कि नगर परिषद डूंगरपूर में उपसभापति के चुनाव में भाजपा के पार्षद डायालाल पाटीदार ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में उपसभापति का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा के ही एक अन्य पार्षद जितेंद्र भोई ने भी बागी होकर उसका समर्थन किया था, जिस पर दोनों पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
डायालाल पाटीदार के निष्कासन का आदेश हालांकि भाजपा के ही दोनों पार्षदों की बगावत के बावजूद भाजपा ने उपसभापति के चुनाव में जीत दर्ज की. इससे पहले भी टिकिट वितरण को लेकर भी भाजपा में भारी विरोध हुआ था और इसके बाद 2 प्रत्याशियों ने बागी होकर मैदान में उतरे और दोनों ने जीत भी दर्ज की.