राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 382

डूंगरपुर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की पुष्टि हुई है. ऐसे में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 382 पर पहुंच गई है.

Dungarpur News, Rajasthan News
डूंगरपुर में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Jun 10, 2020, 9:15 PM IST

डूंगरपुर. जिले में धीमी गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में भी यहां सागवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 382 पर पहुंच गया है.

डूंगरपुर में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना के मामलों में कमी आई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोजाना एक-दो नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार को 3 रिपोर्ट्स आई, जिसमे 2 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. सुबह के समय 188 सैंपल्स की रिपोर्ट आई, जिसमें 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया, जबकि शाम के समय 170 सैंपल्स की रिपोर्ट आई, इसमें भी एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि, नए 2 कोरोना पॉजिटिव केस में एक सागवाड़ा क्षेत्र के भीलूड़ा है तो, दूसरा गलियाकोट ब्लॉक के चितरी गांव से है. दोनों ही मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है.

पढ़ेंःडूंगरपुर: 3 महीने से नहीं चली बसें, निजी संचालकों ने की टैक्स माफ करने की मांग

एक्शन मोड में आया प्रशासन...

दो नए कोरोना केस सामने आते ही चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दोनों गांवों में चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंच गई है. जिन्होंने लोगों की स्क्रीनिंग के साथ सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, पॉजिटिव आए मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

शहर के तीन इलाकों में कर्फ्यू जारी...

दो दिन पहले डूंगरपुर शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद से प्रशासन ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी थी. नया बस स्टैंड के पास डाइट के अंदर से तहसील चौराहा और न्यू कॉलोनी क्षेत्र बंद है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. ऐसे में शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details