डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मेडिकल कॉलेज से बुधवार आई रिपोर्ट में 2 महिलाएं कोरोना पोजिटिव आई हैं और दोनों ही महिलाएं एक ही गांव से हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 495 पर पहुंच गया है.
डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार को 310 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया की बुधवार रिपोर्ट में 2 महिलाए कोरोना पोजिटिव आई है, जो जिले के वस्सी गांव निवासी है. दोनों पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार से है और इन्ही के परिवार से पूर्व में दो पॉजिटिव केस आ चुके है.
बुधवार पॉजिटिव आई बुजुर्ग महिला दूल्हे की दादी है, तो वहीं एक दूसरी महिला दूल्हे के परिवार की चाची है. इसके बाद वस्सी गांव से कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 हो गई है. दोनों कोरोना मरीजों को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
पढ़ेंःजोधपुर बना 'कोरोना कैपिटल', संक्रमित मरीजों के मामले में जयपुर को पीछे छोड़ा
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रही है. गौरतलब है कि वस्सी गांव में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद गांव में चिकित्सा विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करवाई गई थी, इसी में अब दो नए पॉजिटिव केस आए है. बता दें कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 495 तक पहुंच गई है और लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.