डूंगरपुर.चौरासी थाना क्षेत्र के लाडसोर बस स्टैंड पर दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. घायल को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि चौकी फला धावड़ी निवासी केसू रोत ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा करण रोत गांव में किराणा की दुकान करता है. मंगलवार सुबह करण दुकान का सामान लेने के लिए गेंजी जा रहा था. इस दौरान लाडसौर बस स्टैंड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया.