राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में लूट की वारदात का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - डूंगरपुर क्राइम न्यूज

डूंगरपुर पुलिस ने 16 दिन पहले एक युवती से हुई लूटपाट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की कर रही है.

Dungarpur news, accused arrested
लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 10:03 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 16 दिन पहले एक युवती से लूटपाट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. कोतवाली सीआई दिलीपदान ने बताया कि 2 फरवरी को दीपिका कलाल निवासी लक्ष्मीनगर के साथ लूट की वारदात हुई थी. घटना के बाद दोनों बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआई दिलीपदान के नेतृत्व में एएसआई मोहम्मद रफीक, धर्मेंद्रसिंह, सोहनलाल, आशीष, मगनलाल, अभिषेक, जितेंद्र की टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

इस दौरान पुलिस ने मुखबीर तंत्र और तकनीकी के आधार पर जांच करते हुए कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए किशनलाल कोटेड निवासी नलवा फला कोटेड और अविनाश कलासुआ निवासी बुएला को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों ने लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस मामले में लूट की सामग्री बरामदगी के भी प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-कोटा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मौसा भांजे को कुचला, दोनों की हुई मौके पर मौत

खाद्य पदार्थ में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को शहर में एक सुपर मार्केट में कार्रवाई करते हुए घी का सैंपल लिया है और अब जांच के लिए भेजा जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत किराणा, होटल, रेस्तरां पर कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे. इसी के तहत बुधवार को शहर में सागवाड़ा रोड पर स्थित मार्केट में कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details