डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 16 दिन पहले एक युवती से लूटपाट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. कोतवाली सीआई दिलीपदान ने बताया कि 2 फरवरी को दीपिका कलाल निवासी लक्ष्मीनगर के साथ लूट की वारदात हुई थी. घटना के बाद दोनों बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआई दिलीपदान के नेतृत्व में एएसआई मोहम्मद रफीक, धर्मेंद्रसिंह, सोहनलाल, आशीष, मगनलाल, अभिषेक, जितेंद्र की टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
इस दौरान पुलिस ने मुखबीर तंत्र और तकनीकी के आधार पर जांच करते हुए कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए किशनलाल कोटेड निवासी नलवा फला कोटेड और अविनाश कलासुआ निवासी बुएला को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों ने लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस मामले में लूट की सामग्री बरामदगी के भी प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासा होने की संभावना है.