डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर सिक्स लेन हाईवे में भूमि अवाप्ति की अवार्ड राशि हड़पने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 24 अप्रैल 2020 को आमझरा पटवारी मोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
इसमें बताया था कि आमझरा निवासी जगन्नाथ पुत्र केवला मीणा की नेशनल हाईवे के किनारे खातेदारी जमीन है, लेकिन जगन्नाथ की मौत के बाद उसका कोई वारिस नहीं होने पर आरोपी प्रकाश पुत्र वागा मीणा निवासी बारां फला लखमात जिला उदयपुर ने अपने साथी शंकर पुत्र काना अहारी निवासी बोरीकुंआ उदयपुर के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए.
पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में जगन्नाथ मीणा निवासी आमझरा का फर्जी नाम, पता लिखवाया है. इसके बाद इन फर्जी दस्तावेज से बैंक खाता खुलवाया और जगन्नाथ मीणा निवासी आमझरा बनकर फर्जी तरीके से सिक्स लेन हाईवे में भूमि अवाप्ति की मुआवजा राशि 9 लाख 10 हजार 785 रुपये फर्जी हस्ताक्षर कर हड़प लिए. पुलिस ने मामले में प्रकाश खराड़ी मीणा व शंकर अहारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से 5 दिन के लिए दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मामले में पुलिस गबन में सहयोगी आरोपियों के बारे में भी पड़ताल कर रही है.