राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kankari Dungari Nuisance: कांकरी-डूंगरी उपद्रव में डेढ़ साल से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार - कांकरी डूंगरी उपद्रव

डूंगरपुर में डेढ़ साल पहले हुए कांकरी-डूंगरी उपद्रव मामले (Kankari Dungari Nuisance) में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

Kankari Dungari Nuisance
Kankari Dungari Nuisance

By

Published : Jan 7, 2022, 6:34 PM IST

डूंगरपुर. डेढ़ साल पहले कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले (Kankari Dungari Nuisance) में फरार 2 आरोपियों को बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि डेढ़ साल पहले 24 से 26 सितंबर 2020 को कांकरी डूंगरी उपद्रव (Kankari Dungari Nuisance) हुआ था. शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही सामान्य वर्ग की 1167 सीटों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर हाईवे जाम करते हुए जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है. उपद्रव में एसपी की कार समेत कई वाहनों को आग लगा दी गई थी. घटना के बाद बिछीवाड़ा ओर सदर थाने में दर्ज मामलों में कई आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है.

पढ़ें- कांकरी-डूंगरी उपद्रव भड़काने का मामला, मुख्य आरोपी पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि मामले में फरार आरोपी कांति उर्फ लंबू (55) पुत्र जीवा गमेती मीणा निवासी भुवाली और जीवण (50) पुत्र नानका डामोर मीणा निवासी भुवाली को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया की दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details