डूंगरपुर. पहले चरण के पंचायतीराज चुनाव के नतीजों की पूरी तस्वीर सामने आ गई है. जिले में 168 ग्राम पंचायतों को 5 साल के लिए नया मुखिया मिल गया है. खास बात यह है, कि पुरूष प्रधान मानी जाने वाली राजनीति में आधी आबादी यानी नारी शक्ति ने अपना पूरा दमखम दिखाया और आधे से ज्यादा सीटों पर सरपंच का ताज पहना है.
पंचायत चुनाव 2020 में पहले चरण के तहत जिले के 4 पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए है. इसमें बड़े पैमाने पर पहली बार महिला सरपंचों ने जीत दर्ज की है. इस बार 88 महिलाओं ने पहले चरण के चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं 80 पुरुष सरपंच का चुनाव जीत पाए हैं. ऐसे में अब महिलाएं गांव का नेतृत्व करेगी और गांव की सुख-सुविधाओं के साथ ही विकास का खाका तैयार करेगी. हालांकि, कई महिलाओं ने लगातार दूसरी और तीसरी बार पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करते हुए अपनी बादशाहत कायम रखी.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: विधायक गणेश घोघरा की पत्नी बनीं मझोला पंचायत की सरपंच
दूसरी ओर भले ही सरपंच चुनाव जीतने में महिलाओं की संख्या ज्यादा है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि महिला के बदले परिवार का पुरुष चाहे पति, ससुर, भाई या पिता ही सरपंच के कार्य करते हैं. महिला सरपंच केवल कागजों में हस्ताक्षर करने तक सीमित रह जाती हैं. ऐसे में जीत के बाद महिलाएं ही प्रत्यक्ष रूप से काम संभाले, इसकी चुनौती सामने है. वहीं गांव का मुखिया चुनने के लिए दिव्यांग मतदाताओं ने भी रुचि दिखाई.
इन पंचायतों में कब्जा बरकरार