राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : पंचायती राज चुनाव नामांकन के आखिरी दिन 198 उम्मीदवारों ने किया नामांकन... - पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट सहित सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा और आसपुर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों पर मेले जैसा माहौल रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत समिति और जिला परिषद सीट के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ आरओ कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किए.

पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल, Nominations filed in Panchayat elections
पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल

By

Published : Nov 9, 2020, 3:52 PM IST

डूंगरपुर.जिले में पंचायती राज चुनाव की धूम शुरू हो चुकी है. ऐसे में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सहित सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा और आसपुर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों पर मेले जैसा माहौल रहा. बड़ी संख्या में पंचायत समिति और जिला परिषद सीट के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ आरओ कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किए.

पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल

पंचायती राज चुनाव में पहली बार जिले में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी जिले की सभी 198 पंचायत समिति सदस्य और 27 जिला परिषद सीटों पर उम्मीदवार उतारे है. जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है. इस बीच तीनों राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया है.

सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने जिला परिषद में पूर्ववर्ती भाजपा बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है. वहीं गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है. इधर भाजपा से जिला प्रभारी जैनेंद्र शास्त्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे कर सरकार बना ली और जनता ये बात समझ चुकी है.

पढ़ेंःअजमेर में टिकट वितरण के बाद गरमाई सियासत, टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुए BJP नेता

शास्त्री ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और हर हाल में गांव की सरकार बनाएगी. इधर जिले में तेजी से उभर कर आई भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी पहली बार सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारकर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. बीटीपी नेता कांतिलाल रोत ने कहा कि 70 सालों में बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया, लेकिन गांव के लोग आज भी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. रोत ने जिले की सभी 10 पंचायत समितियों में प्रधान ओर जिला प्रमुख बनाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details