डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के कहारी गांव के जंगलों में एक लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने मौके से शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
वरदा थाना पुलिस के अनुसार कहारी निवासी रमेश रोत ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा संजय रोत उम्र 19 साल सोमवार सुबह घर से जंगल की तरफ गया था. दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान संजय जंगल में खाखरे के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका मिला. सूचना मिलने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.