डूंगरपुर. जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई है. वहीं, डूंगरपुर में सुबह 19 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें एक महिला स्टाफ नर्स भी शामिल है.
बता दें कि सभी कोरोना मरीज जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से हैं, जिन्हें अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. दूसरी ओर जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1206 तक पंहुच गया है. डूंगरपुर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना से मरने वालो कि संख्या भी धीमी गति से बढ़ रही है. जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई. इसके बाद कोविड नियमों के अनुसार सुरक्षा के साथ शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. मृतक के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना के 670 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 82,363 पर...अब तक 1062 मौतें
दूसरी ओर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 168 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कोरोना पॉजिटीव सभी मरीज जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. भीलूड़ा पीएचसी से महिला स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटीव पाई गई है. इसके बाद अस्पताल में खलबली मच गई. इसके अलावा एक पाड़वा गांव से भी पॉजिटिव आया है. कोरोना मरीजों को मानकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना मरीजों की कॉन्टेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.
जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण और व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक...