राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहत की खबर: डूंगरपुर में मिले सिर्फ 17 नए संक्रमित केस, 88 रिकवर, 630 एक्टिव केस

डूंगरपुर में मंगलवार को सुकून की खबर आई है. जिले में कोरोना से मंगलवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं कोरोना के आंकड़े भी कम आये हैं. एक्टिव केस की संख्या 630 रह गई है.

New corona case in dungarpur, Dungarpur News
डूंगरपुर में मिले 17 नए संक्रमित केस

By

Published : Jun 1, 2021, 10:59 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 17 नए संक्रमित केस सामने आए. यह संख्या जिले में पिछले कुछ महीनों में आये आंकड़ों में सबसे कम है.

डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई. जिले में पिछले महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो 200 से 300 पॉजिटिव के आंकड़े के साथ रोजाना 10 से 15 लोगों की मौत हो रही थी.

जिले में मंगलवार को 88 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए. अभी 630 एक्टिव केस हैं. इनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से लगातार संक्रमित मरीजों को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. कोरोना मरीजों को दवाइयां भी दी जा रही हैं. दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है.

उप तहसील गामडी अहाड़ा को राज्य सरकार की ओर से किया गया क्रमोन्नत

जिले में हाल ही में बनी नई उप तहसील गामड़ी अहाड़ा को राज्य सरकार की ओर से क्रमोन्नत कर दिया गया है. इससे गामडी अहाड़ा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. राज्य सरकार की ओर से इस साल पेश किए गए बजट में डूंगरपुर जिले की गामडी अहाड़ा ग्राम पंचायत को उप तहसील बनाया गया था. नई तहसील गामडी अहाड़ा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 13 पटवार मंडल एवं 36 राजस्व गांव शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details