राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जुए-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 17 जुआरी गिरफ्तार...जुए के 78 हजार रुपये जब्त

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस और डीएसटी ने छापेमारी करते हुए मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. जुआरियों के पास से 78 हजार रुपये बरामद किए है.

डूंगरपुर में जुआरी गिरफ्तार, Gambler arrested in Dungarpur
17 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 9:17 PM IST

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस और डीएसटी ने जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डेडली गांव में एक रिहायशी घर छापेमारी करते हुए मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 78 हजार रुपये बरामद किए है.

पढ़ेंःजोधपुर: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा 920 किलो डोडा पोस्त, तस्कर फरार, 4 वाहन जब्त

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि डेडली गांव में एक घर पर अवैध जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिली थी, जिस पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम डेडली गांव पंहुची, जहां एक घर पर दबिश दी तो घर के अंदर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था और हजारों रुपये दांव पर लगे हुए थे. पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और वो इधर-उधर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ लिया.

डूंगरपुर में 17 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. डूंगरपुर सहित उदयपुर और गुजरात राज्य के हैं और जुआ खेलने के लिए ही यहां आए थे. पुलिस ने मौके से जुए में दांव पर लगे 78 हजार 937 रुपये भी जब्त कर लिए हैं. इसके अलावा जुआरियों के पास से 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details