डूंगरपुर. वागड़ संत गोविंद गुरु का 162वां जन्मोत्सव जिले के बांसिया गांव स्थित उनकी जन्म स्थली मड़ी मगरी धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से धाम पर रातभर भजनों की धूम मची रही और भक्तगण खूब नाचे.
वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन संत गोविंद गुरु धाम बांसिया पर हर साल उनके जन्मोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, लेकिन इस बार कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए धार्मिक आयोजन हुए. संत गोविंद गुरु धाम से राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भी हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. इसी के तहत राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.
इस दौरान लोक कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत गोविंद गुरु के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. इधर इस मौके पर धर्म सभा का भी आयोजन हुआ. धर्मसभा के दौरान धाम के गादीपति करणगिरी महाराज, वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय कुमार ने धर्मसभा को संबोधित किया.
संत गोविंद गुरु के 162वां जन्मोत्सव पढ़ें-PM मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर अलवर की युवती से रचाई शादी, PMO से हुई शिकायत तो खुला राज
इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को नशा मुक्त समाज बनाने, भक्ति के साथ शक्ति का संचार करने और गोविंद गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया. कार्यक्रम में वागड़, मेवाड़, गुजरात और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.