राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान के बेटे समेत कोरोना से 16 की मौत, 468 नए संक्रमित केस - डूंगरपुर कोरोना न्यूज

डूंगरपुर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 16 लोगो की मौत हो गई, जिसमें डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान का बेटा शामिल है. वहीं जिले में 468 नए संक्रमित के भी सामने आए हैं, जो डूंगरपुर शहर सहित विभिन्न गांवों से हैं.

corona death in Dungarpur, corona in Dungarpur
डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान के बेटे समेत कोरोना से 16 की मौत

By

Published : May 12, 2021, 9:10 AM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है. जिले में एक ओर जहां बड़ी संख्या में नए संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार संक्रमण के चलते युवाओं की मौत भी हो रही है. डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से डूंगरपुर पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान व कांग्रेस नेता वल्लभराम पाटीदार के बेटे की भी मौत हो गई है.

डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान के बेटे समेत कोरोना से 16 की मौत

वल्लभ पाटीदार का बेटा पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित था और डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. बीती रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं अधिकतर मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड व आईसीयू से हो रही हैं.

पढ़ें-जयपुर पहुंची 1670 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप, टोसिलीजूमेब इंजेक्शन की भी आपूर्ति

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 468 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की की पुष्टि हुई है. इसमें डुंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा ब्लॉक से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आये हैं. हालांकि इसमें से किसी की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है. जिन मरीजों में ऑक्सीजन लेवल की कमी है या लक्षण हैं, उन्हें कोविड अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं जिले में पिछले 24 घंटों में 197 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं और अभी 1897 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details