डूंगरपुर.जिले में अवैध देसी हथकड़ शराब के खिलाफ स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में बालड़िट में कार्रवाई करते हुए जमीन में गाड़कर रखी हुई 1500 लीटर कच्ची हथकड़ शराब को नष्ट करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
1500 लीटर देसी हथकड़ी शराब नष्ट बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डीएसटी टीम के पास बालाड़िट में भारी मात्रा में अवैध देसी महुआ शराब बनाने की सूचना मिली. इस पर डीएसटी के धर्मवीर सिंह, नवीन, महावीर, यशपाल, मुकेश, पंकज ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाडिट में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी. इस दौरान एक ठिकाने पर बाड़े में जमीन में गाड़कर महुआ कच्ची शराब रखी हुई मिली.
यह भी पढ़े:कोविड सेंटर में शराब पार्टी को लेकर भिड़े कर्मचारी, ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से खतरे में डाली मरीजों की जान
आसपास खोदकर देखा तो बड़ी मात्रा में छोटे-बड़े ड्रमों को जमीन में गाड़कर रखा हुआ था और उनमें देसी कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी. इस पर पुलिस ने उन ड्रमों को बाहर निकाला और उसमें भरी हुई 1500 लीटर कच्ची महुआ वाश को नष्ट कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने बालाड़िट निवासी भीमराज मीणा के कब्जे से करीब 35 लीटर तैयार अवैध महुआ शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दे कि जिले में कई जगहों पर अवैध तरीके से देशी महुआ शराब तैयार की जाती है और जिले में महुआ शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है.